Tag

pawan singh controversy

Browsing

Bhojpuri Song: पावर स्टार पवन सिंह अपने धमाकेदार गानों से अक्सर ही धूम मचाते हैं और अब एक बार फिर उनका एक गाना यूट्यूब पर छाया है। उनका नया गाना ‘लुंगिये बिछाई दिही का’ भी यूट्यूपर पर बवाल काट रहा है, जो 1 महीने पहले ही रिलीज हुआ था। आपने ये गाना सुना क्या?

Bhojpuri Song: पावर स्‍टार पवन सिंह एक और झन्नाटेदार गाने के साथ फैंस के बीच आ गए हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अंदाज से सबका दिल जीतने वाले पवन सिंह अब अपने नए गाने से गर्दा उड़ा रहे हैं। पवन सिंह का नया गाना ‘लुंगिये बिछाई द‍िहीं का’ पिछले दिनों रिलीज हुआ था, जिसमें फुल टू भोजपुरी फ्लेवर है। ये ऐसा गाना है, जिसे सुनते ही कोई भी झूमने को मजबूर हो जाएगा।

धमाकेदार है पवन सिंह का ये गाना

गाने में सुहागरात का सीन है, जिसमें नई-नवेली दुल्‍हन है। घर में पलंग की जगह खटिया है और उस पर पवन सिंह का बवाली अंदाज। यह गाना जब से यूट्यूब पर रिलीज हुआ है खूब देखा और सुना जा रहा है। गाना करीब 1 महीने पहले रिलीज हुआ था और अब तक इसे 3.8 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है और ये व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

पवन सिंह ने गाया है लुंगिये बिछाई दिहीं का

‘लुंगिये बिछाई दिहीं का’ गाने को पवन सिंह और श‍िवानी सिंह ने साथ मिलकर गाया है। इस पैपी नंबर गाने के बोल निक्‍की निहाल ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने कम्‍पोज किया है। गाने के कोरियोग्राफर आर्यन देव हैं और इसे ऋषि राज और विनीत झा ने मिलकर डायरेक्ट किया है। गाने में पवन सिंह के साथ प्रीति मौर्या नजर आ रही हैं और दोनों की कैमेस्ट्री खूब पसंद की जा रही है।

शानदार है गाने की थीम

इस गाने का थीम भी बेहद जबरदस्त है। प्रीति मौर्या नई-नवेली दुल्‍हन बनी नजर आ रही हैं और जैसे ही ससुराल पहुंचती हैं, घर में पलंग की जगह खटिया देखकर उनका माथा ठनक जाता है। वह पति से श‍िकायत करती हैं कि खटिया पर नहीं सो सकतीं। इस पर पवन सिंह भी अपने रोमांटिक अंदाज में पत्नी को मनाने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें

Shilpa shetty के घर आया सेंटा, साथ लाया ढेर सारे गिफ्ट, बच्चों वियान और समीशा संग मनाया जश्न

Oscarsमें क्यों पहुंचा ऐश्वर्या राय का 16 साल पुराना आइकॉनिक लहंगा? वजह जान दिल हो जाएगा बाग-बाग