Rhea Chakraborty ने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसमें अब तक फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर से लेकर आमिर खान तक शिरकत कर चुके हैं। अब रिया के शो में यो यो हनी सिंह पहुंचे, जिनसे बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने जेल में बिताए दिनों को याद किया।
Rhea Chakraborty लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन अपने पॉडकास्ट के जरिए अब अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस ने ‘चैप्टर 2’ नाम से अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसमें अब तक कई चर्चित और बड़े सेलिब्रिटी शिरकत कर चुके हैं। रिया के शो में फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर और आमिर खान जैसे सितारे शिरकत कर चुके हैं, जिनके साथ अभिनेत्री ने कई मुद्दों पर चर्चा की। अब उनके शो में यो यो हनी सिंह बतौर गेस्ट पहुंचे, जिनके साथ एक्ट्रेस ने जेल में बिताए अपने दिनों और मेंटल हेल्थ पर चर्चा की।
Rhea Chakraborty के शो में पहुंचे Honey Singh
दरअसल, Honey Singh की जिंदगी में एक ऐसा भी समय आया था, जब वह बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार हो गए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह ठीक हैं। अपने पॉडकास्ट में Rhea Chakraborty ने हनी सिंह के साथ मेंटल हेल्थ और बायपोलर डिसऑर्डर पर बात की और कहा कि ‘मैंने इस बीमारी को बहुत ही नजदीक से देखा है। जब मैं जेल में थी तो मैंने मेंटल हेल्थ पर बात की थी।’
लोग बायपोलर डिसऑर्डर को नहीं समझते- Rhea
Rhea Chakraborty ने आगे कहा- ‘लोग बायपोलर डिसऑर्डर को नहीं समझते। या तो लोग मरीज को पागल समझते हैं या फिर कहते हैं कि इसके ऊपर ऊपरी कुछ हो सकता है। लेकिन, ऐसा नहीं होता। मैं जब जेल में थी तो वहां एक चीज थी और वो थी सुसाइड वॉच। ये ऐसे लोगों के लिए होता है, जो मीडिया या सेसेंटिव केस में फंसे होते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखी जाती है, ताकि वो परेशान होकर कोई गलत कदम ना उठा लें।’
बहुत जरूरी होता है इसे समझना- Rhea Chakraborty
‘मैं वहां एकान्त कारावास में थी, तो वहां सिर्फ 2 ही महिलाओं से बात कर सकती थी, जो मुझे देख रही थीं। उन दिनों मैंने उन दोनों से मेंटल हेल्थ पर बहुत बात की। उन 15 दिन तक मैंने सिर्फ मेंटल हेल्थ पर बात की और इससे संबंधित चीजों को समझा। मेरी जिंदगी में जो कुछ भी हो रहा था, उसके बारे में सोचा। एक महिला ने मुझे बताया कि उसका पति बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहा है। आज मैं ये सोचती हूं कि मैंने जेल में रहकर किसी की जान बचाई, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। बहुत जरूरी होता है इस बीमारी को समझना और उसको जानना।’
यह भी पढ़ें
भारत छोड़कर भागने वाला था Saif Ali Khan पर हमले का आरोपी, इस देश जाने की थी प्लानिंग