Tag

SA vs PAK

Browsing

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 2 विकेट से जीतने के साथ जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है तो वहीं अब इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

SA vs PAK 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम करने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया था, वहीं अब इस सीरीज का दूसरे मुकाबला जो 3 जनवरी से केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा, उसके लिए उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान मैच से एक दिन पहले ही कर दिया है, जिसमें तीन बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं। केपटाउन टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में केशव महाराज और वियान मुल्डर की जहां वापसी हुई है तो वहीं 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलेगा।

अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कॉर्बिन बॉश को किया गया बाहर

सेंचुरियन में खेले गए इस सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में सबसे अहम योगदान कॉर्बिन बॉश का रहा था जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखाया था। कॉर्बिन को केपटाउन के लिए घोषित हुई अफ्रीकी टीम की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है जो एक चौंकाने वाला फैसला भी माना जा रहा है।

इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाजी टोनी डी जॉर्जी अनफिट होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे तो वहीं डेन पैटर्सन को भी ड्रॉप करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में और कोई भी बदलाव नहीं किया है।

क्वेन मफाका के पास के खुद को साबित करने का शानदार मौका

18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका ने अब तक साउथ अफ्रीकी टीम के लिए टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में खेला है और अब उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू का मौका मिल रहा है। क्वेन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उसमें उन्होंने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 पारियों में वह 13 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं।

इसके अलावा क्वेन ने 2 वनडे और 5 टी20 मैच में पांच और तीन विकेट हासिल किए हैं। इस मुकाबले में केशव महाराज के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा जिसमें यदि वह केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे।

केपटाउन टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:

एडन माक्ररम, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: विराट कोहली ने बढ़ा दी रोहित शर्मा की धड़कनें, सिडनी टेस्ट के बीच क्यों घबरा गए थे कप्तान?

IND vs AUS: सुधरने का नाम नहीं ले रहे विराट कोहली, BGT में इस गलती से अभी तक नहीं लिया सबक

SA vs PAK: सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 90 रनों की बढ़त हासिल कर ली। डेब्यूटेंट गेंदबाज ने बल्ले से कमाल की पारी खेली।

SA vs PAK: सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज हुआ जो दूसरे दिन ही रोमांचक स्थिति में पहुंच गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 211 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 4 विकेट झटके जबकि 35 साल के डेन पीटरसन ने 5 विकेट हॉल लेने का बड़ा कारनामा किया। पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका का आगाज कुछ खास नहीं रहा लेकिन सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम और फिर डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका पहली पारी में 301 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए 90 रनों की लीड हासिल करने में कामयाब रहा।

एडन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। वहीं, कॉर्बिन बॉश ने गेंद से कमाल करने के बाद बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ 81 रन जड़ दिए। कॉर्बिन ने 93 गेंदों पर 15 चौकों के दम पर ये शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इस तरह वह डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट के साथ अर्धशतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए।

एक साल में दूसरी बार टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड

कॉर्बिन बॉश 9वें नंबर पर उस समय बल्लेबाजी करने उतरे जब साउथ अफ्रीका के 7 विकेट 191 रन के स्कोर पर गिर चुके थे। इसके बाद बॉश ने मारक्रम, रबाडा और फिर पीटरसन के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। बॉश 81 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह उन्होंने डेब्यू टेस्ट में नंबर 9 पर सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इससे पहले ये बड़ा रिकॉर्ड श्रीलंका के मिलन रत्नायके के नाम था। मिलन ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 9वें नंबर पर खेलते हुए अपने डेब्यू टेस्ट में 72 रनों की पारी खेली थी। तब लंका के इस खिलाड़ी ने बलविंदर सिंह संधू का रिकॉर्ड तोड़ा था और अब कॉर्बिन बॉश ने मिलन रत्नायके का रिकॉर्ड तोड़ सनसनी मचा दी।

डेब्यू टेस्ट में नंबर 9 पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

  • 81* – कॉर्बिन बॉश बनाम PAK, 2024
  • 72 – मिलन रत्नायके बनाम ENG, 2024
  • 71 – बलविंदर सिंह संधू बनाम PAK, 1983
  • 59 – मोंडे जोंडेकी बनाम ENG, 2003
  • 56* – विल्फ फर्गुसन बनाम ENG, 1948

यह भी पढ़ें

टीम में होगी स्टार खिलाड़ी की एंट्री, फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को मिला ये बड़ा सम्मान, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच हुआ ऐलान