Tag

Sachin Tendulkar

Browsing

Sachin Tendulkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है। इसी बीच सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने बड़ा सम्मान दिया है।

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। वह टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वह इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिनके नाम पर 100 शतक दर्ज हैं। अब सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस बात की पुष्टि मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने ट्वीट करके की है।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक मेलबर्न क्रिकेट क्लब की स्थापना 1838 में हुई थी। यह खेल के प्रमुख स्थानों में से एक मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है। एमसीसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और उसके साथ लिखा कि एक ‘आइकन’ को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।

MCG में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Sachin Tendulkar MCG में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। उनके नाम इस मैदान में पांच टेस्ट मैचों में 44.90 के औसत और 58.69 के स्ट्राइक रेट से 449 रन है। उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। इससे पहले 2012 में तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया था। एमसीजी वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में बनाए 15000 से ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 51 शतक निकले हैं। वहीं 463 वनडे मैचों में उनके नाम पर 18426 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 49 शतक लगाए हैं। चाहें वह घर पर खेल रहे हों या विदेश में। उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें

‘चोरी छिपे बच्चा पैदा करने का डाल रहे दबाव’, मां नहीं बन सकती एक्ट्रेस, पहलवान पति के परिवार को हजम नहीं हो रही बात

Pawan Singh के इस भोजपुरी गाने ने यूट्यूब पर तोड़े रिकॉर्ड, फैंस की इंटेंस केमिस्ट्री पर टिकी निगाहें

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर को टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा।

जिस घड़ी का क्रिकेट फैंस का इंतजार था वो आ चुकी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 22 नवंबर से पर्थ में टक्कर होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के इस पहले मैच में सभी की निगाहें भारतीय बल्लेबाजों पर टिकी होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है।

पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम का खेलना मुश्किल है क्योंकि वह फिलहाल अपने परिवार के साथ भारत में ही हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित की गैरमौजूदगी केएल राहुल को ओपनिंग में उतारा जा सकता है। केएल राहुल की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रही है, लिहाजा भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत देने का ज्यादा दारोमदार युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के कंधों पर होगा।

शानदार फॉर्म में जायसवाल

जायसवाल का ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा है जिसमें टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। बाएं हाथ के युवा ओपनर के लिए साल 2014 अब तक शानदार रहा है। वह इस साल जो रूट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 1119 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 55.95 का रहा है।

जायसवाल जिस शानदार फॉर्म में हैं, उसको देखते हुए पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ही एक बड़ा कीर्तिमान टूटने की संभावना है। दरअसल, पहले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 15 रन बनाते ही यशस्वी जायसवाल इतिहास रच देंगे। वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के नाम है। गंभीर ने साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट में 1134 रन बनाए थे।

यशस्वी के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका

इस सीरीज में कुल 5 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान जायसवाल के पास सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका होगा। अगर वह 444 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में 1562 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें

‘कैसी होती है नर्क की आग…?’ 2021 में आई सीरीज, जिसमें हुआ मौत का लाइव टेलीकास्ट, देखकर कांप उठेगी रूह

सोनाक्षी सिन्हा ने ‘भैया’ से कराई ‘सैयां’ की मुलाकात, पापा शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन वायरल