Tag

Salman Khan

Browsing

Sikandar: सलमान खान आज अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को बड़ा सरप्राइज देने का पहले ही ऐलान कर दिया है। आज एक्टर की अपकमिंग फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आने वाला है।

Sikandar: इंतजार आखिरकार खत्म हो गया! सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ का पहला पोस्टर सामने आ गया है। साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म सिकंदर का पहला पोस्टर बीती शाम यानी बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में सलमान खान पीछे से खड़े नजर आ रहे हैं। सामने से उनकी झलक अभी भी फैंस को देखने को नहीं मिली है।

फैंस उनके नए रूप को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। आज एक्टर अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं और इसी खास मौके पर एक्टर फैंस की मनोकामना पूरी कर देंगे। 59 बर्थडे के मौके पर ही फैंस को सलमान खान अपने नए लुक की झलक टीजर के जरिए दिखा देंगे। इस फिल्म को लेकर काफी बज है और इसके ऐलान के बाद से ही भाईजान के फैंस पल्के बिछाए इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

जल्द आएगा टीजर

ए.आर. मुरुगडोस अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में सलमान खान को एक नए और अलग अवतार में पेश करने के लिए निर्देशक तैयार हैं। फिलहाल सामने आए पहले पोस्टर में सलमान खान एक ताकतवर और मिस्ट्री से भरे पोज में नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर एक शानदार और रोमांचक सिनेमेटिक एक्सपीरियंस की झलक दिखाती है।

Sikandar का यह फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और फैंस बड़े पर्दे पर मेगास्टार की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस पोस्ट के साथ ही एक और अहम जानकारी भी साझा की गई है कि मेकर्स सलमान के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर जारी करेंगे, यानी की आज।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘सिकंदर’ सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ के बाद आने वाली पहली फिल्म है। ‘किक’ साजिद के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म भी थी। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड, ‘Sikandar‘ एक शानदार सिनेमेटिक एक्सपीरियंस बनने का वादा करती है, जिसमें एक्शन, ड्रामा और इमोशन का बेहतरीन मेल होगा। कहा जा सकता है कि इस कैची फर्स्ट लुक के साथ, सलमान खान की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म का काउंटडाउन अब ऑफिशियल तौर से शुरू हो रहा है। फिल्म को नए साल में ईद पर रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Manmohan Singh के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड-टीवी जगत, सितारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Salman Khan Birthday: ‘तेरे नाम’ से ‘दबंग’ तक, ये हैं सलमान खान के करियर की यादगार फिल्में

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 59वें जन्मदिन मना रहे हैं। अपने दमदार लुक, बेहतरीन एक्टिंग और फिटनेस के लिए मशहूर सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए भी दुनिया भर में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है जो यादगार है।

Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज, 59 साल के हो गए हैं। इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को जन्में सलमान अपनी फिल्मों से लेकर लुक्स तक के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। भाईजान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता है, जिसे वह हर साल सेलिब्रेट करते हैं। सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्में दी है जो यादगार बन गई और दर्शकों की पसंदीदा है। इतना ही नहीं वह अपने कुछ आइकॉनिक किरदारों के लिए भी मशहूर है।

  • 1994 में रिलीज हुई ‘Hum Aapke Hain Kaun‘ एक पारिवारिक ड्रामा हिट फिल्मों में से एक है, जिसमें सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया था।
  • 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘Tere Naam‘ कैसे भूल सकते हैं। इस इमोशनल लव स्टोरी में सलमान ने राधे के रूप में अपने करियर का सबसे इमोशनल रोल किया था।
  • 1989 में रिलीज हुई ‘Maine Pyar Kiya‘ फिल्म ने सलमान को रोमांटिक हीरो के रूप में बड़ी हिट दिलाई थी। प्रेम के किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
  • 1995 की सुपरहिट ‘Karan Arjun‘ भी इस लिस्ट में हैं, जिसमें सलमान और शाहरुख खान ने पुनर्जन्म की कहानी को दिखाया था। ‘करण अर्जुन’ हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक्स में से एक है।
  • ‘टाइगर’, ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ से सलमान खान ने बॉलीवुड में स्पाई थ्रिलर्स को नए तरीके से एक नया आयाम दिया। रॉ एजेंट टाइगर के रूप में सलमान का एक्शन लोगों को खूब पसंद आया।
  • प्यार और इंसानियत की कहानी पर बनी ‘Bajrangi Bhaijaan‘ में पवन कुमार चतुर्वेदी के किरदार ने सबका दिल जीत लिया। इस फिल्म में सलमान खान का इमोशनल अवतार सभी को बहुत पसंद आया।
  • Dabangg‘ फ्रेंचाइजी में चुलबुल पांडे का फनी अंदाज और ईमानदार पुलिसवाले का किरदार कोई नहीं भुला सकता है। सलमान ने इस फिल्म से साबित कर दिया की वह हर जॉनर की फिल्मों में फिट हो सकते हैं। इसमें उन्हें एक्शन के साथ कॉमेडी करते देखा गया।
  • Andaz Apna Apna‘ में आमिर खान के साथ सलमान की इस कॉमेडी फिल्म में उनका किरदार छा गया जो आज भी दर्शकों को बहुत पसंद है। भाईजान ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीत लिया।
  • Wanted‘ एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सलमान खान ने राधे के किरदार निभाया था। इसमें उनका इंटेंस एक्शन देखने को मिला था। ये उनके करियर के आइकॉनिक किरदार में से एक है।

यह भी पढ़ें

Squid Game 2 ने रिलीज होते ही मचाई दी धूम, मौत के खेल में आया ट्विस्ट, विनर करेगा नया खुलासा

Pushpa 2 भगदड़ पीड़ित के लिए अल्लू अर्जुन का बड़ा ऐलान, करोड़ों की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे एक्टर और मेकर्स

Bigg Boss 18: लगता है शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच की नोंकझोंक अब दुश्मनी में बदलती जा रही है। हाल ही में एक टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर को विवियन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर अभिनेत्री का भी गुस्सा फूट पड़ा।

Bigg Boss 18 में शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना की दोस्ती में पहले ही फूट पड़ चुकी थी और अब दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदलती नजर आ रही है। वीकेंड का वार में दोनों के बीच की टेंशन साफ देखने को मिली। वीकेंड का वार के दौरान होस्ट सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें सभी घरवालों को एक-दूसरे के पापों के बारे में बताना था। इस टास्क की शुरुआत शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के साथ हुई और इसी दौरान दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली।

शिल्पा-विवियन में फिर हुई अनबन

शिल्पा शिरोडकर टास्क के दौरान कहती हैं- ‘पिछले 4 हफ्तों से विवियन मेरे साथ अपनी दोस्ती तोड़ने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन इन्होंने मुझे इसका कोई कारण नहीं दिया और चुपचाप दूरी बनाने लगी। इन्हें 40 प्रतिशत ओवरकॉन्फिडेंस है।’ इस पर जवाब देते हुए विवियन ने कहा- ‘सर, ये पक्के तौर पर झूठी हैं। अगर ये झूठ नहीं बोल रहीं तो चीजों को मेन्यूपुलेट कैसे कर सकती हैं। ये पीठ पर छूरा घोंपने के लिए मशहूर हैं। ये पहले ही कई लोगों को धोखा दे चुकी हैं और अब मेरी बारी थी। लेकिन मुझे पहले ही पता चल गया और अब ये सिंपेथी कार्ड खेल रही हैं।’

विवियन की बात सुनकर भड़कीं शिल्पा

विवियन की बात सुनकर शिल्पा का भी पारा चढ़ जाता है। वह विवियन से कहती हैं- ‘ये पूरा नेरेटिव अविनाश का है और तुम विक्टिम कार्ड खेल रहे हो। इन्हें लगता है कि पूरा शो इन्हीं के दम पर चल रहा है।’ विवियन इस पर कहते हैं- ‘मैं अविनाश और ईशा के साथ रहता हूं और यही इनकी जलन का सबसे बड़ा कारण है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

क्या है शिल्पा-विवियन की अनबन की वजह?

लास्ट वीकेंड का वार के बाद से ही शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच अनबन देखने को मिल रही है। यहां तक कि आम बातचीत के दौरान भी दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाते दिखे। अब हाल ही के एपिसोड में वरुण ने दोनों से उनके बीच की अनबन को लेकर सवाल किया तो विवियन ने कहा कि उन्हें एक-दूसरे के बॉन्ड के बारे में हाल ही में पता चला। उन्हें पता चला कि वह उन्हें प्रयॉरिटी नहीं देतीं। वहीं शिल्पा का कहना था कि विवियन के लिए सिर्फ वही मायने रखते हैं, कोई और नहीं।

यह भी पढ़ें

Mufasa: The Lion King- बेतरीन विजुअल्स, शाहरुख खान की आवाज ने फिल्म में फूंकी जान, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Girls Will Be Girls movie review: पहली फिल्म से छा गया ऋचा चड्ढा और अली फजल का प्रोडक्शन, दमदार बनाई है फिल्म

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट करण वीर मेहरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि फैंस उनके गेम को पसंद कर रहे हैं। 28 नवंबर को प्रसारित हुए एपिसोड में घर के नए टाइम गॉड का तांडव देखने को मिला है। वहीं राशन को लेकर सबके बीच जबरदस्त लड़ाई हुई।

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ हर गुजरते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे ही 28 नवंबर के एपिसोड की शुरुआत होती है, हम करण वीर मेहरा, एडिन रोज को गोद में लिए हुए हैं और अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह को नए टाइम गॉड के दावेदार के रूप में पकड़े हुए दिखाई देते हैं।

जैसे-जैसे एपिसोड आगे बढ़ता है, हम देखते हैं कि संचालक शिल्पा, अविनाश और ईशा को विजेता के रूप में चुनती हैं, जिसकी वजह से उनके दोस्त करण वीर और एडिन हार जाते हैं। इससे घरवाले नाराज हो जाते हैं। वहीं दूसरी ओर शिल्पा, दिग्विजय राठी को खुरी-खोटी सुनाती है।

करण वीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर में हुई बहस

‘बिग बॉस 18’ के नए एपिसोड में, संचालक शिल्पा शिरोडकर ने करण वीर मेहरा के प्रतिनिधि एडिन रोज की जगह ईशा सिंह को टाइम गॉड बना दिया। दिग्विजय राठी शिल्पा को अनफेयरकहते हुए दिखाई देते हैं।

विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा में हुई सुलह

ईशा को नया टाइम गॉड चुने जाने के तुरंत बाद, हम उनके दोस्तों विवियन और अविनाश को काम करते हुए देखते हैं। इतना ही नहीं ईशा ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं क्योंकि वह बाकी घरवालों से ज्यादा अपने दोस्तों से काम करवाती है। साथ ही कुछ ने ईशा के टाइम गॉड बनाने के बाद उनके दोस्तों पर आरोप भी लगाया कि अविनाश इस बात का फायदा उठने वाले हैं। इसी बीच विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा घर में काम के दौरान सात में मस्ती करते दिखाई देते हैं।

राशन टास्क के दौरान ईशा-करण वीर की हुई लड़ाई

घरवालों को म्यूजिकल चेयर खेलने और राशन सप्लाई के लिए टास्क करते हुए खाने के क्रेट पास करने का काम सौंपा गया है। ईशा नए टाइम गॉड और संचालक के रूप में टास्क की देखरेख करती है। इस दौरान चुम दरांग ने पहले सीट पकड़ी और अंडों का एक क्रेट ले लिया। जब करण वीर की बारी आई तो ईशा ने उसे चीटर घोषित कर दिया। यह दावा करते हुए कि वह कुर्सी से आगे निकल गया था, लेकिन करण पीछे नहीं हटते हैं और वह ईशा पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हैं।

नए टाइम गॉड पर लगे आरोप

करण वीर सिंह अपनी दोस्त शिल्पा शिरोडकर के ईशा सिंह को टाइम गॉड बनाने के फैसले पर सवाल उठाता है। करण, ईशा के अनफेयर खेल को गलत ठहराते हुए कहते हैं कि वह सबके साथ भेदभाव करती है और ये बात आज साबित हो गई है। गेम पूरी तह तब पटल जाता है जब शिल्पा, करण का पक्ष लेती है और ईशा पर पक्षपात करने का आरोप लगाती हैं। यहां तक ​​कि टास्क छोड़ने की धमकी भी देती है। इस बीच अविनाश, ईशा का बचाव करते हैं जबकि विवियन और रजत इस मामले पर कुछ नहीं बोलते हैं।

यह भी पढ़ें

अमिताभ बच्चन संग दी सुपरहिट, साउथ और बॉलीवुड में बजा डंका, बॉक्स ऑफिस का ‘बाहुबली’ बना ये एक्टर

KBC 16: ‘इतने जोर से चुम्मा फेक रही हैं’, अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के नॉटी अंदाज पर बांधा समां