Tag

Slider

Browsing

Rhea Chakraborty ने अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसमें अब तक फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर से लेकर आमिर खान तक शिरकत कर चुके हैं। अब रिया के शो में यो यो हनी सिंह पहुंचे, जिनसे बातचीत के दौरान अभिनेत्री ने जेल में बिताए दिनों को याद किया।

Rhea Chakraborty लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन अपने पॉडकास्ट के जरिए अब अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस ने ‘चैप्टर 2’ नाम से अपना पॉडकास्ट शुरू किया है, जिसमें अब तक कई चर्चित और बड़े सेलिब्रिटी शिरकत कर चुके हैं। रिया के शो में फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर और आमिर खान जैसे सितारे शिरकत कर चुके हैं, जिनके साथ अभिनेत्री ने कई मुद्दों पर चर्चा की। अब उनके शो में यो यो हनी सिंह बतौर गेस्ट पहुंचे, जिनके साथ एक्ट्रेस ने जेल में बिताए अपने दिनों और मेंटल हेल्थ पर चर्चा की।

Rhea Chakraborty के शो में पहुंचे Honey Singh

दरअसल, Honey Singh की जिंदगी में एक ऐसा भी समय आया था, जब वह बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार हो गए थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह ठीक हैं। अपने पॉडकास्ट में Rhea Chakraborty ने हनी सिंह के साथ मेंटल हेल्थ और बायपोलर डिसऑर्डर पर बात की और कहा कि ‘मैंने इस बीमारी को बहुत ही नजदीक से देखा है। जब मैं जेल में थी तो मैंने मेंटल हेल्थ पर बात की थी।’

लोग बायपोलर डिसऑर्डर को नहीं समझते- Rhea

Rhea Chakraborty ने आगे कहा- ‘लोग बायपोलर डिसऑर्डर को नहीं समझते। या तो लोग मरीज को पागल समझते हैं या फिर कहते हैं कि इसके ऊपर ऊपरी कुछ हो सकता है। लेकिन, ऐसा नहीं होता। मैं जब जेल में थी तो वहां एक चीज थी और वो थी सुसाइड वॉच। ये ऐसे लोगों के लिए होता है, जो मीडिया या सेसेंटिव केस में फंसे होते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखी जाती है, ताकि वो परेशान होकर कोई गलत कदम ना उठा लें।’

बहुत जरूरी होता है इसे समझना- Rhea Chakraborty

‘मैं वहां एकान्त कारावास में थी, तो वहां सिर्फ 2 ही महिलाओं से बात कर सकती थी, जो मुझे देख रही थीं। उन दिनों मैंने उन दोनों से मेंटल हेल्थ पर बहुत बात की। उन 15 दिन तक मैंने सिर्फ मेंटल हेल्थ पर बात की और इससे संबंधित चीजों को समझा। मेरी जिंदगी में जो कुछ भी हो रहा था, उसके बारे में सोचा। एक महिला ने मुझे बताया कि उसका पति बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहा है। आज मैं ये सोचती हूं कि मैंने जेल में रहकर किसी की जान बचाई, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। बहुत जरूरी होता है इस बीमारी को समझना और उसको जानना।’

यह भी पढ़ें

भारत छोड़कर भागने वाला था Saif Ali Khan पर हमले का आरोपी, इस देश जाने की थी प्लानिंग

Loveyapa: 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने लूटा BO, साउथ एक्टर ने मचा दिया तहलका, अब बॉलीवुड ने लगाया करोड़ों का दांव!

Saif Ali Khan केस पर एक और नया अपडेट सामने आया है। अभिनेता पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है और अब उससे संबंधित कुछ अन्य जानकारियां भी सामने आई हैं, जिससे पता चलता है कि आरोपी बांग्लादेश भागने की कोशिश में था।

बॉलीवुड अभिनेता Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी पकड़ा जा चुका है और उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सैफ अली खान पर 16 जनवरी को सुबह 2:00 बजे उनके मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर हमला हुआ था, जिसमें अभिनेता बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हमले के बाद अभिनेता सुबह 3:00 बजे खून से लथपथ हालत में लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें भर्ती किया गया। अभिनेता की हालत फिलहाल स्थिर है और 3 दिन की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिससे संबंधित अब अन्य जानकारियां सामने आई हैं।

बांग्लादेश भागने की फिराक में था आरोपी

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया है, इसके मुताबिक वह बांग्लादेश के झालोकाठी का रहने वाला है। इसके साथ ये भी पता चला है कि आरोपी जल्द से जल्द बांग्लादेश भागने का प्लान बना चुका था। लेकिन, इससे पहले कि वह अपने प्लान को अंजाम दे पाता, वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया और बांग्लादेश भागने के उसके प्लान पर पानी फिर गया

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की

इस मामले पर मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि इस मामले पर अब तक किस तरीके से कार्रवाई की गई। इसी दौरान पुलिस ने खुलासा किया सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी ठाणे से की गई। आरोपी मुंबई में अपनी पहचान बदलकर रह रहा था। पकड़े जाने पर सैफ के हमलावर ने पुलिस को अलग-अलग नाम बताकर गुमराह करने की कोशिश की। फिलहाल उसके नाम का खुलासा हो गया है और जांच में पाया गया है कि आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला है।

रिकवर कर रहे हैं सैफ

बात करें सैफ अली खान की हेल्थ की तो अभिनेता फिलहाल खतरे से बाहर हैं और रिकवर कर रहे हैं। एक्टर की सर्जरी की गई है और लीलावती अस्पताल में उनका इलाज अभी भी जारी है। अभिनेता को आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां वह अभी भी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। करीना और परिवार के बाकी लोग लगातार उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि 16 जनवरी को देर रात एक्टर पर अज्ञात शख्स ने धारधार चाकू से हमला किया था जो उनके घर में चोरी की नीयत से घुसा था।

यह भी पढ़ें

Loveyapa: 5 करोड़ में बनी इस फिल्म ने लूटा BO, साउथ एक्टर ने मचा दिया तहलका, अब बॉलीवुड ने लगाया करोड़ों का दांव!

Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ‘लवयापा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं जो 2022 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिरिकॉर्डतोड़ कमाई की थी।

Loveyapa: 2024 की मलयालम सर्वाइवल ड्रामा ‘मंजुम्मेल बॉयज’ से लेकर 2022 की कन्नड़ एक्शन ड्रामा ‘कांतारा’ तक, कई छोटी बजट की फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। 2022 की तमिल रोमांटिक कॉमेडी ‘लव टुडे’ का हिंदी रीमेक रिलीज होने वाला है। इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने लीड रोल निभाया था। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है जो भारत में बनी अब तक की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में से एक है। ‘लव टुडे’ प्रदीप रंगनाथन की दूसरी निर्देशित फिल्म है। 5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी।

कम बजट में छापे करोड़ों रुपए

सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान जल्द ही खुशी कपूर के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की रीमेक है जो साल 2022 की सबसे बड़ी हिट थी। महज 5 करोड़ रुपए में बनी ‘लव टुडे’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने भारत में 67 करोड़ रुपए की कमाई की और दुनिया भर में 100 करोड़ रुपए की कमाई की और 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों में से एक बन गई। ‘लव टुडे’ में रवीना रवि, योगी बाबू, सतीश, सत्यराज, राधिका सरथकुमार और अक्षय उदयकुमार हैं।

साउथ की फिल्म का बॉलीवुड रीमेक मचाएगा धमाल!

प्रदीप रंगनाथन की इस फिल्म को अब हिंदी में ‘लवयापा’ नाम से रीमेक किया गया है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर इसमें लीड रोल में नजर आएंगे। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक कॉमेडी जुनैद और खुशी की साथ में पहली फिल्म है। इसके पहले बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी ने 2023 में ‘द आर्चीज’ से ओटीटी डेब्यू किया। वहीं रीना दत्ता-आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली ओटीटी फिल्म ‘महाराज’ रही है। ‘लवयापा’ 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका पारलीकर, कीकू शारदा, देवीशी मंडन, आदित्य कुलश्रेष्ठ, निखिल मेहता और जेसन थाम भी हैं।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने ‘बिग बॉस 18’ के विनर, चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने जीती ‘Bigg Boss 18’ की ट्रॉफी, विवियन डीसेना रहे फर्स्ट रनरअप

Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा के साथ शो में दोस्ती-दुश्मनी का रिश्ता निभाने वाले विवियन डीसेना रनर अप रहे। वहीं रजत दलाल टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहे।

19 जनवरी, 2025 तक चले छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘Bigg Boss 18‘ का ग्रैंड फिनाले काफी मजेदार और धमाकेदार रहा है। देर रात तक चले फिनाले में शो के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया, जबकि करणवीर के साथ कंटेस्टेंट्स का विरोध और सपोर्ट करने वाले विवियन डीसेना रनर अप रहे। वहीं रजत दलाल टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहीं। इसी के साथ सलमान खान ने करणवीर मेहरा अपने हाथों से ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए भी जीते हैं। वहीं ईशा सिंह और चुम दरांग का बिग बॉस सीजन 18 का विनर बनने का सपना चूर-चूर हो गया।

Bigg Boss 18 के कंटेस्टेंट्स लिस्ट

बिग बॉस सीजन 18, 4 अक्टूबर, 2024 को प्रसारित हुआ। इस बार विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, ईशा सिंह, मुस्कान बामने, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, गुणरत्न सदावर्ते, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, तजिंदर सिंह बग्गा, हेमा शर्मा उर्फ ​​विरल भाभी, श्रुतिका अर्जुन, नायरा एम बनर्जी, चूम दरांग और रजत दलाल थे।

करणवीर मेहरा कौन हैं?

करणवीर मेहरा पिछले 19 साल से इंडस्ट्री में हैं। इन्होंने कई टीवी शोज किए। 2005 से इन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। वह रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के विजेता भी रह चुके हैं। इसमें उन्होंने 20 लाख रुपये के साथ चमचमाती हुई ट्रॉफी भी जीती थी। करणवीर ने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को मात देकर विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की थी। करण वीर ने साल 2004 में शो ‘रीमिक्स’ से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। बाद में वह ‘बीवी और मैं’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’ और ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ में दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने जीती ‘Bigg Boss 18’ की ट्रॉफी, विवियन डीसेना रहे फर्स्ट रनरअप

Saif Ali Khan पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, CCTV में कैद हुई फोटो

टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘Bigg Boss 18‘ की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने अपने नाम कर ली है। इसके साथ ही बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे हैं।

टेलीविजन के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘Bigg Boss 18‘ के विवियन डीसेना पहले रनरअप रहे हैं। वहीं बिग बॉस के लाडले को हराते हुए करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। साथ ही 50 लाख रुपए भी जीते हैं। चुम दरांग, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के बाहर होने के बाद, करणवीर, विवियन और रजत दलाल टॉप तीन में पहुंचे। वहीं टॉप 3 से दर्शकों के चहेते रजत के बाहर होते ही करण और विवियन के बीच ‘Bigg Boss 18‘ की ट्रॉफी के लिए कड़ा मुकाबला देखा गया। यह गेम तब पलट गया जब होस्ट सलमान खान ने करण को सीजन का विजेता घोषित किया।

करणवीर और विवियन की BB ने की तारीफ की

बिग बॉस ने करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना दोनों के बारे में बात करते हुए उनकी तारीफ की। साथ ही घर में उनका सफर कैसा रहा यह भी बताया और कहा कि वह मेरे ही नहीं बल्कि दर्शकों के भी फेवरेट हैं। बिग बॉस की स्पीच के दौरान दोनों भावुक हो गए और उन्होंने रोते हुए एक-दूसरे को गले लगा लिया। ‘Bigg Boss 18‘ के सबसे बेहतरीन कंटेस्टेंट में से एक विवियन डीसेना ने शो में अपनी ग्रैंड एंट्री के दौरान खुद को ‘कलर्स का लाड़ला’ के तौर पर पेश किया और घर में आने के बाद वह बिग बॉस के लाडले बन गए। प्रीमियर से ही होस्ट सलमान खान ने उन्हें फाइनलिस्ट घोषित कर दिया था, जिससे उनके विनर बनाने को लेकर उम्मीदें बढ़ गईं थी।

विवियन डीसेना कौन हैं?

बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना हिंदी टेलीविजन में काम करते हैं। उन्होंने 2008 में सीरियल ‘कसम से’ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। विवियन का जन्म 28 जून 1988 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था। एक्टर की मां हिंदू हैं और उनके पिता पुर्तगाली मूल के ईसाई हैं। इससे पहले उनकी शादी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से हुई थी। 2021 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद विवियन ने 2022 में मिस्र की पत्रकार नूरन अली से शादी की और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम लयान है। वह अपनी सबसे फेमस टीवी शोज जैसे ‘मधुबाला’ और ‘शक्ति’ के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें

Saif Ali Khan पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, CCTV में कैद हुई फोटो

Samantha Ruth Prabhu ने जिम में दिखाया जलवा, ऐसा डेडीकेशन देख पिघल गए फैन्स, वीडियो वायरल

Saif Ali Khan पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। मुंबई पुलिस ने एक्टर पर हुए हमले के एक आरोपी की पहचान कर ली है। यह घटना उनके बांद्रा स्थित घर पर हुई थी। इस घटना के बाद से सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं।

Saif Ali Khan पर उनके मुंबई स्थित घर में चोर ने चाकू से हमला किया, जिसके कुछ घंटों बाद आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई है। बुधवार रात बॉलीवुड सुपरस्टार पर हमला करने वाले आरोपी की CCTV तस्वीर मिली है। CCTV फुटेज में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिससे पता चलता है कि वह 16 जनवरी को सुबह 2:33 बजे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर था। सैफ अली खान पर हुए हमला को लेकर नई अपडेट सामने आई है। CCTV फुटेज से मुंबई पुलिस को पहला और महत्वपूर्ण सुराग मिल गया है। गुरुवार को आधी रात में सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में चोरी का मामला सामने आया था। एक्टर के घर में अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से आया था।

Saif पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर

मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बताया कि अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा था। इस संदिग्ध आरोपी का चेहरा उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ। संदिग्ध की पहचान होते ही पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए उसका चेहरा दिखा दिया है जो मौके से भाग गया था। बांद्रा पुलिस पिछले कई घंटों से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थीं। इस संबंध में पुलिस पिछले सप्ताह घर में काम के लिए आए हर व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। सैफ पर हमले की जांच के लिए मुम्बई पुलिस ने लोकल और क्राइम ब्रांच की कुल 10 टीम बनाई हैं।

सैफ अली खान हेल्थ अपडेट

एक्टर सैफ अली खान पर देर रात चाकू से हमला हुआ था। इसके बाद ही एक्टर को गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की। अब सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। उनकी सर्जरी पूरी हो गई है और वो खतरे से भी बाहर आ गए हैं। मेड को बचाने पहुंचे सैफ अली खान भी हादसे का शिकार हुए और हमलावर ने उन पर अटैक किया।

यह भी पढ़ें

Samantha Ruth Prabhu ने जिम में दिखाया जलवा, ऐसा डेडीकेशन देख पिघल गए फैन्स, वीडियो वायरल

Bigg Boss 18: करण वीर से अविनाश मिश्रा तक, बिग बॉस की जर्नी देख हुए इमोशनल

खूबसूरत एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में समंथा रूथ प्रभु हैवी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

ये हर नए साल की कहानी है कि पहले ही रेजोल्यूशन पर गंभीरता से अमल किया जाता है। इसके बाद वक्त के साथ ये संपल्प धीमा पड़ने लगता है। लेकिन खूबसूरत एक्ट्रेस Samantha Ruth Prabhu ने अपनी इस लीक को तोड़ दिया है। समंथा ने नए साल पर लिए रिजोल्यूशन को अभी तक जारी रखा है। समंथा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में समंथा जिम में हैवी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।

गुरुवार को, सामंथा ने एक वर्कआउट वीडियो साझा किया, जिसमें जिम में अलग-अलग व्यायाम करते हुए उनके कई मोंटेज दिखाए गए। इसकी शुरुआत अभिनेत्री के अपने बिस्तर पर सोने से होती है और बैकग्राउंड में ऑडियो बजता है, ‘सोचिए कुछ बुरे दिन मुझे रोक देंगे?’ उन्होंने रिंग पुल-अप्स, वेट हील डिप्स, केटलबेल बेंट-ओवर रो, डंबल लेटरल आर्म रेज और डंबल ओवरहेड शोल्डर प्रेस जैसे वर्कआउट किए। ऑलिव ग्रीन स्पोर्ट्स ब्रा और योग चड्डी पहने सामंथा ने दिनचर्या को बखूबी निभाया।

जिम के साथ दी डाइट फॉलो करने की सलाह

एक्ट्रेस समंथा ने वर्कआउट प्रेरणा की गहन खुराक के साथ कुछ स्वास्थ्य सलाह भी दी। वीडियो की शुरुआत उसके कबूलनामे से होती है, ‘नए साल में दो सप्ताह बीत चुके हैं, और आपके संकल्प पहले से ही कम हो रहे हैं? यहां भी ऐसा ही! ऐसा कई बार हुआ है।’ हालांकि कुछ असफलताओं से किसी को पीछे नहीं हटना चाहिए। लेकिन कुछ बुरे दिनों का मतलब यह नहीं है कि हम बाहर हैं। सामंथा ने कहा, कभी-कभी हम आराम करते हैं, कभी-कभी हम धक्का देते हैं। बस यही चलता है।

साउथ में धूम मचाने के बाद बॉलीवुड में आई Samantha

बता दें कि समंथा रूथ प्रभु ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी। यहां कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद समंथा स्टार बन गईं। यहां स्टार बनने के बाद समंथा ने बॉलीवुड का रुख किया और कुछ फिल्में भी कर डाली। समंथा ने बीते साल वरुण धवन के साथ प्राइम वीडियो की सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में काम किया था। इस सीरीज में भले ही समंथा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी। लेकिन फिर भी ये कोई खास असर दर्शकों पर नहीं छोड़ पाई थी। अब समंथा अपनी अपकमिंग फिल्मों की तैयारी में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 18: करण वीर से अविनाश मिश्रा तक, बिग बॉस की जर्नी देख हुए इमोशनल

Coldplay concert: मुंबई-अहमदाबाद के बीच 2 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें टाइमिंग

Bigg Boss 18 जनवरी 16 एपिसोड अपडेट: करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा से लेकर ईशा सिंह तक सभी फाइनलिस्ट अपनी बिग बॉस सीजन 18 की जर्नी देख इमोशनल होते दिखाई दिए।

Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सलमान खान के शो का विनर कौन होगा। फिनाले से पहले शिल्पा शिरोडकर एलिमिनेट हो गईं। वहीं करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डीसेना, चुम दरंग और रजत दलाल बिग बॉस सीजन 18 के टॉप 6 फाइनलिस्ट बने। आज रात (16 जनवरी) के एपिसोड में करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और बाकी फाइनलिस्ट बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी वीडियो देखकर भावुक होते दिखाई दिए।

अविनाश मिश्रा का दिखा जलवा

अविनाश मिश्रा का गार्डन एरिया में उनके फैंस ने बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया। वह अपनी जर्नी वीडियो देख खुशी से झूमने लगे और मंच पर शर्ट उतार दी। बिग बॉस बताते हैं कि उन्हें घर का विलेन कहा जाता था, लेकिन वह हीरो हैं। अविनाश की टोंड बॉडी देख बिग बॉस उनकी तारीफ करते हैं। वह अपनी शर्ट उतारते हैं और अपने एब्स दिखाते हैं।

करण वीर मेहरा की आंखें हुई नम

करण वीर मेहरा भी अपनी जर्नी वीडियो देखने के लिए गार्डन एरिया में जाते हैं। दर्शक उनका हौसला बढ़ाते हैं। वे इस शो को द करण वीर मेहरा शो कहते हैं। स्क्रीन पर सभी पलों को देखने के बाद करण वीर की आंखों में आंसू आ जाते हैं।

ईशा सिंह हुईं इमोशनल

ईशा सिंह अपनी बिग बॉस जर्नी का वीडियो देखने के बाद भावुक हो जाती हैं और रो पड़ती हैं। वह अपनी बातों से दर्शकों का दिल जीत लेती है। बिग बॉस कहते हैं कि वह हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़ी रहती हैं और इसलिए उन्हें लोग पसंद करते हैं। वह बिग बॉस को यह जर्नी दिखाने के लिए धन्यवाद कहती है। बता दें कि, ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को रात 9:30 बजे होगा। दिग्विजय राठी को छोड़कर सभी प्रतियोगियों फिनाले की रात में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

Coldplay concert: मुंबई-अहमदाबाद के बीच 2 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें टाइमिंग

Mahakumbh 2025: अघोरी बनने के लिए देनी होती हैं ये 3 कठिन परीक्षाएं, मृत्यु और जीवन दोनों लगते हैं दांव पर

Coldplay concert कोल्डप्ले लवर्स को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। ये ट्रेनें अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलेंगी।

Coldplay concert:पश्चिम रेलवे की ओर से 25 जनवरी (शनिवार) और 26 (रविवार) को मुंबई और अहमदाबाद के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। बता दें कि कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को लेकर दोनों शहरों के बीच फ्लाइट का किराया आसमान छूता जा रहा है। ऐसे में दो स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया गया है, जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी।

25 और 26 जनवरी को चलेंगी ट्रेनें

एक अधिकारी ने गुरुवार (16 जनवरी) को कहा कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार दोनों विंटर स्पेशल ट्रेनें संचालित की जानी हैं। इन्हें 25 और 26 जनवरी को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए संचालित किया जा रहा है।

बांद्रा टर्मिनस से चलेंगी दोनों ट्रेनें

अधिकारियों ने बताया कि “दोनों ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6:15 बजे प्रस्थान करेंगी और 25 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे और 26 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगी। वापसी में, ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 1:40 बजे रवाना होंगी। ये ट्रेन अगली सुबह 8:40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन 27 जनवरी को सुबह 00:50 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 8:30 बजे पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने कहा कि विशेष ट्रेन के टिकट बुक माई शो के माध्यम से बुक किए जा रहे हैं।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें

  • बोरीवली
  • वापी
  • उधना
  • सूरत
  • भरूच
  • वडोदरा
  • गेरतपुर

बढ़ गया है फ्लाइट का किराया

अधिकारियों ने कहा कि कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के कारण मुंबई और गुजरात के सबसे बड़े शहर के बीच हवाई किराया बढ़ गया है। इन अधिकारियों ने बताया कि अगर कोल्डप्ले की लोकप्रियता और क्रिकेट विश्व कप के दौरान रेलवे के पिछले अनुभव को देखा जाए तो ये दो विंटर स्पेशल ट्रेनें भी पर्याप्त नहीं होंगी। इसके अलावा नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी को होने वाले कोल्डप्ले के कार्यक्रम के लिए रेलवे ने उपनगरीय लोकल ट्रेनें बुक की हैं, जो गोरेगांव और नेरुल स्टेशन के बीच चलेंगी। ये ट्रेनें केवल कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: अघोरी बनने के लिए देनी होती हैं ये 3 कठिन परीक्षाएं, मृत्यु और जीवन दोनों लगते हैं दांव पर

Sudip Pandey Death: मशहूर भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का निधन, ये है मौत की वजह

Mahakumbh 2025: अघोरी साधु बनने से पहले कई कठिन परीक्षाएं देनी होती हैं। आज हम आपको इसी के बारे में अपने इस लेख में जानकारी देंगे।

Mahakumbh 2025: अघोरी साधु शिव, शव और श्मशान की साधना करते हैं। नागा साधुओं की तरह ये भी महाकुंभ के आकर्षण का केंद्र हैं, लेकिन अघोरियों के दल बहुत बड़े नहीं होते और ज्यादातर अघोरी अकेले ही जीवन जीते हैं। श्मशान में साधना करने वाले ये साधु भगवान शिव को अघोर पंथ का प्रणेता (रचयिता) मानते हैं।

अघोरी साधु मुख्य रूप से तंत्र साधना करते हैं और इससे कई तरह की सिद्धियां भी इन्हें प्राप्त होती हैं। अघोर का शाब्दिक अर्थ होता है जो घोर नहीं है यानि सरल और सौम्य है। माना जाता है कि, अघोरी साधु भले ही दिखने में बहुत विचित्र लगें लेकिन दिल से ये बच्चे की तरह होते हैं। हालांकि इनकी साधना और दीक्षा बहुत कठिन होती है। ऐसे में आज हम आपको एक अघोरी बनने की शुरुआती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।

अघोरपंथ

अघोरी साधुओं को लेकर कई तरह की बातें समाज में चलती हैं। जिनमें बहुत सी बातें नकारात्मक भी होती हैं। हालांकि, अघोर पंथ संदेश देता है कि हर एक के प्रति समान भाव रखना चाहिए। अघोरी साधु भले ही तांत्रिक साधना करते हों, लेकिन इसका उद्देश्य भी लोक कल्याण ही होती है। सच्चा अघोरी उसे ही कहा जाता है जो अपने-पराए का भाव भूलकर सबको एक समान देखे। इनकी कठोर साधना और नियम इन्हें कठोर नहीं निर्मल बनाने के लिए होते हैं।

अघोरी बनने की ये है प्रारंभिक प्रक्रिया

पहली परीक्षा

किसी भी व्यक्ति को अघोरी साधु बनने के लिए सबसे पहले एक योग्य गुरु की तलाश करनी होती है। गुरु के मिल जाने पर गुरु के प्रति पूरी तरह से समर्पित होना पड़ता है। यानि गुरु की बताई हर बात शिष्य के लिए पत्थर की लकीर होती है। इसके बाद गुरु शिष्य को एक बीज मंत्र देता है, जिसकी साधना शिष्य के लिए परम आवश्यक होती है। गुरु द्वारा बीज मंत्र देने की इस प्रक्रिया को अघोरपंथ में हिरित दीक्षा कहा जाता है। हिरित दीक्षा की परीक्षा को पार करने के बाद गुरु शिष्य को अगले चरण में ले जाते हैं।

दूसरी परीक्षा

हिरित दीक्षा के बाद गुरु शिष्य को शिरित दीक्षा देते हैं। इस दीक्षा में गुरु शिष्य के हाथ, गले और कमर पर एक काला धागा बांधते हैं और शिष्य को जल का आचमन दिलाकर कुछ जरूरी नियमों की जानकारी देते हैं, साथ ही शिष्य से वचन भी लेते हैं। इन नियमों का पालन शिष्य को करना होता है और अगर इनमें शिष्य सफल न हो पाया तो दीक्षा आगे नहीं बढ़ती। अगर शिष्य इन नियमों का पालन कर लेता है तो आगे की प्रक्रिया जारी रहती है।

तीसरी परीक्षा

हिरित दीक्षा के बाद अघोरी की असली परीक्षा शुरू होती है। अब शिष्य को रंभत दीक्षा गुरु के द्वारा दी जाती है। इस दीक्षा के शुरू होने से पहले शिष्य को अपने जीवन और मृत्यु का पूरा अधिकार गुरु को देना पड़ता है। अगर रंभत दीक्षा देते समय गुरु शिष्य से प्राण भी मांग ले तो शिष्य को देने होते हैं। हालांकि रंभत दीक्षा देने से पहले भी गुरु शिष्य की कई कठोर परीक्षाएं लेता है। इन परीक्षाओं में सफल होने के बाद ही रंभत दीक्षा गुरु द्वारा दी जाती है। गुरु ज्यादातर रंभत दीक्षा उसी शिष्य को देते हैं जिसे वो अपना योग्य अधिकारी मानते हैं। रंभत दीक्षा में सफल हुए शिष्य को गुरु अघोरपंथ के गहरे रहस्यों के बारे में जानकारी देते हैं। साथ ही गुरु के द्वारा कई तरह की सिद्धियां भी शिष्य को दी जाती हैं।

अघोरियों की साधना

अघोरी श्मसान में साधना करते हैं। भगवान शिव की साधना में ये अक्सर लीन रहते हैं। इसके साथ ही तांत्रिक क्रियाओं को सिद्ध करने के लिए ये शव के ऊपर बैठकर तो कभी खड़े होकर भी साधना करते हैं। शव साधना के दौरान ये शव को भोग भी लगाते हैं। श्मशान की साधना करना भी अघोरियों के लिए अति आवश्यक होता है। अघोरियों के प्रमुख साधना स्थान- कामाख्या पीठ के श्मशान, त्र्यम्बकेश्वर के श्मशान और उज्जैन के चक्रतीर्थ के श्मशान हैं। तंत्र साधनाएं पूर्ण करके इन्हें कई तरह की सिद्धियां प्राप्त होती हैं।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। Saksham Hindi News एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें

Sudip Pandey Death: मशहूर भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का निधन, ये है मौत की वजह

Premanand Maharaj से लिया आशीर्वाद, अब किसकी शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का? दर्शन का वीडियो वायरल