Tag

team india

Browsing

IND vs AUS: सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली एक बार फिर से फ्लॉप हो गए। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 17 रनों की पारी खेली।

IND vs AUS: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रेस्ट लेने का फैसला लिया, वहीं उनकी जगह इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जहां भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसी बीच विराट कोहली की एक हरकत ने रोहित शर्मा की धड़कनों को काफी तेज कर दिया। रोहित शर्मा इस दौरान काफी घबराए हुए नजर आए।

रोहित का रिएक्शन मजेदार

दरअसल टीम इंडिया ने इस मैच में सिर्फ 17 रन के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। पहले केएल राहुल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए। जायसवाल के विकेट के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए। विराट कोहली अपनी पहले ही गेंद पर आउट होने से बचे गए। इस दौरान रोहित शर्मा का रिएक्शन काफी मजेदार था।

कोहली अपनी पहली गेंद खेलने के लिए जैसे ही क्रीज पर आए तो बोलैंड ने ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ गेंद फेंकी, जिसे कोहली डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास चली गई। अपनी ओर तेजी से गेंद आता देख स्मिथ ने नीचे गिरकर दाएं हाथ से गेंद को लपक लिया और बाद में रिले कैच बनाने के लिए तीसरी स्लिप के पास पहुंचाई। ये देख सभी ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी जश्न मनाने लगे। हालांकि फील्ड अंपायर को शक हुआ और उन्होंने तीसरे अंपायर का रूख किया। इसके बाद रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद जमीन से छू गई थी।

कुर्सी से खड़े हुए रोहित

बोलैंड की इस गेंद का रिप्ले जब बड़ी स्क्रीन पर चलाया जा रहा था। उस दौरान कप्तान रोहित शर्मा अपनी कुर्सी से खड़े हो गए थे और एक टक निगाहों से बड़ी स्क्रीन की तरफ देखे जा रहे थे। ऐसा कि मानों उनकी धड़कनें काफी तेज हो गई हो। हालांकि जब अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया तब रोहित शर्मा समेत सभी भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली। हालांकि विराट इस मौका का कुछ खास फायदा नहीं उठा सके और 17 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: सुधरने का नाम नहीं ले रहे विराट कोहली, BGT में इस गलती से अभी तक नहीं लिया सबक

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रोहित की कप्तानी पर जो कहा वो सभी को जानना चाहिए

Sachin Tendulkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हो रहा है। इसी बीच सचिन तेंदुलकर को मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने बड़ा सम्मान दिया है।

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में होती है। वह टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं वह इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिनके नाम पर 100 शतक दर्ज हैं। अब सचिन तेंदुलकर ने मेलबर्न क्रिकेट क्लब का मानद सदस्य बनने का उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। इस बात की पुष्टि मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने ट्वीट करके की है।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक मेलबर्न क्रिकेट क्लब की स्थापना 1838 में हुई थी। यह खेल के प्रमुख स्थानों में से एक मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है। एमसीसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और उसके साथ लिखा कि एक ‘आइकन’ को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।

MCG में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Sachin Tendulkar MCG में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। उनके नाम इस मैदान में पांच टेस्ट मैचों में 44.90 के औसत और 58.69 के स्ट्राइक रेट से 449 रन है। उन्होंने इस मैदान पर एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। इससे पहले 2012 में तेंदुलकर को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया था। एमसीजी वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में बनाए 15000 से ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 51 शतक निकले हैं। वहीं 463 वनडे मैचों में उनके नाम पर 18426 रन दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 49 शतक लगाए हैं। चाहें वह घर पर खेल रहे हों या विदेश में। उन्होंने दुनिया के हर मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें

‘चोरी छिपे बच्चा पैदा करने का डाल रहे दबाव’, मां नहीं बन सकती एक्ट्रेस, पहलवान पति के परिवार को हजम नहीं हो रही बात

Pawan Singh के इस भोजपुरी गाने ने यूट्यूब पर तोड़े रिकॉर्ड, फैंस की इंटेंस केमिस्ट्री पर टिकी निगाहें

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गई। अब भारतीय गेंदबाजों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई। उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाया और ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 104 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ काफी लंबे समय के बाद ऐसा बुरा दिन देखा है।

ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने धोया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर बुरी तरह से धोया है। इससे पहले उनका ऐसी धुलाई साल 1981 में हुई थी। जब भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऐसा बुरा हाल किया था और उन्हें सिर्फ 83 रन पर ऑलआउट कर दिया था। हालांकि वह इस बार 100+ रन बनाने में कामयाब रहे। यह उनका टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। वहीं उनके घर पर भी यह भारत के खिलाफ उनका सबसे कम स्कोर है। 1981 के बाद यह ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दूसरा सबसे कम स्कोर 107 रनों का था। जिसे उन्होंने साल 1947 में बनाया था।

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का फॉर्म दिखाया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके और भारत के सबसे बड़े स्टार रहे। बुमराह के अलावा हर्षित राणा ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटका। हर्षित राणा का यह डेब्यू मैच था। उन्होंने ट्रेविस हेड को अपना पहला इंटरनेशनल शिकार बनाया। इन तीन गेंदबाजों के दमपर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को इतने कम स्कोर पर समेटने में कामयाब हो सकी।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिला स्टार्क का साथ, जब सब ने दिया धोखा तब बना डाला ये खास रिकॉर्ड

खूब हुई एक्टिंग की तारीफ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अभिषेक बच्चन की फिल्म, जानें पहले दिन का कलेक्शन

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 112 गेंदों का सामना किया जोकि किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में टीम इंडिया ने 150 रन बनाए। जिसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जिसके कारण भारतीय टीम को 46 रनों की लीड मिल गई। हालांकि टीम इंडिया अपने इस लीड को और भी बड़ी बना सकती थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने ऐसा होने से रोका।

मिचेल स्टार्क का कमाल

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ उन्होंने बल्ले से भी कमाल कर डाला। दरअसल टीम इंडिया ने 79 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद टीम इंडिया को उम्मीद थी कि वह बड़ी आसानी के साथ ऑस्ट्रेलिया को 100 रन के अंदर ही रोक लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेल डाली। उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 100+ रन बनाए।

स्टार्क ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी

स्टार्क इस पूरे मैच में 100 से ज्यादा गेंदों का सामना करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। पहली पारी में भारत की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने 100 से ज्यादा गेंदों का सामना नहीं किया था, वहीं दूसरी पारी में स्टार्क ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए हेजलवुड के साथ मिलकर 110 गेंदों पर अहम 25 रन जोड़े और टीम के ट्रेल को काफी हद तक कम किया। स्टार्क को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी ज्यादा पसंद है। यह दूसरी बार ऐसा हुआ है जब स्टार्क ने भारत के लिए खिलाफ 100+ गेंदों का सामना किया। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में भारत के खिलाफ 144 गेंदों पर सामना किया था।

यह भी पढ़ें

खूब हुई एक्टिंग की तारीफ, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी अभिषेक बच्चन की फिल्म, जानें पहले दिन का कलेक्शन

Assembly Election Results: क्या हिट हो गया “बंटोगे तो कटोगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” का नारा?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई आमने-सामने हैं। बीसीसीआई ने पाकिस्तान को साफ कर दिया है कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।

चैंपियसं ट्रॉफी 2025 का अगले साल पाकिस्तान में आयोजन होना है जिसमें शिरकत करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने पाक सरजमीं पर पैर रखने से इनकार कर दिया है। भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद बीसीसीआई की ओर से ये बड़ा फैसला लिया गया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर तलवार लटकी हुई है।

इस बीच पाकिस्तान के लिए एक और झटका देने वाली खबर सामने आई रही है। दरअसल, टीम इंडिया के बाद भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। इस टीम को पाकिस्तान में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना था लेकिन भारत सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी। राष्ट्रीय महासंघ ने 19 नवंबर को यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक होने वाली इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए भारतीय टीम को बुधवार को वाघा सीमा पार करनी थी। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए खेल मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिल गया था लेकिन विदेश मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल सकी।

पाकिस्तान जाने की नहीं मिली परमिशन

भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन (आईबीसीए) के महासचिव शैलेंद्र यादव ने पीटीआई से कहा कि उन्हें अनौपचारिक रूप से बताया गया है कि ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनकी टीम को कल वाघा सीमा पर जाना था। लेकिन अभी तक मंत्रालय के अधिकारियों से कोई मंजूरी नहीं मिली है।

इसलिए वह थोड़े निराश हैं। यादव ने कहा कि अगर उन्हें समय पर जानकारी दी जाती तो वे चयन ट्रायल के जरिए टीम चुनने की प्रक्रिया से बच जाते। यादव ने कहा कि वे कह रहे हैं कि जब मुख्यधारा की क्रिकेट टीम सुरक्षित नहीं है तो आप वहां कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। बेशक वह फैसले को स्वीकार करेंगे लेकिन अंतिम क्षण तक फैसले को क्यों रोके रखा गया। उन्हें एक महीने या 25 दिन पहले क्यों नहीं बताया गया। एक प्रक्रिया है। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने पिछले सप्ताह ही साफ कर दिया था कि भारत वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजे या नहीं लेकिन यह प्रतियोगिता तय समय पर ही होगी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

(Inputs- PTI)

यह भी पढ़ें

क्या RRB ALP भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी? जानें पूरी डिटेल

अजित पवार ने अपनी पत्नी के साथ डाला वोट, बारामती को लेकर कह दी ये बात

 

IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले मैच सिमुलेशन में हिस्सा लिया है। जहां सभी खिलाड़ियों ने जमकर मेहनत की है।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया जमकर मेहनत कर रही है। पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने ट्रेनिंग सेशन में मैच सिमुलेशन को शामिल किया था।

जहां उन्होंने जमकर प्रैक्टिस की है। इसमें इंटर-टीम मैच खेले गए। यह मैच सिमुलेशन खत्म हो गया है। मैच सिमुलेशन के दौरान गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और सहायक कोच अभिषेक नायर मौजूद थे। इन दोनों के अनुसार टीम इंडिया को इससे काफी ज्यादा फायदा हुआ है।

टीम इंडिया ने क्यों खेला मैच सिमुलेशन

बीसीसीआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में नायर ने WACA में मैच सिमुलेशन आयोजित करने के पीछे पूरे टीम प्रबंधन की सोच का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया आने से ठीक पहले, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, हमने इस बात पर चर्चा की थी कि हम इन तीन दिनों में क्या चाहते हैं। विचार यह था कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को बहुत समय दिया जाए, ताकि वे खुद को ढाल सकें, समझ सकें।

उन्होंने आगे कहा कि हम चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलने आ रहे हैं। इसलिए शुरू में, हमने खिलाड़ियों को बुलाया और इसे ऐसे खेल की तरह बनाया, जिसमें एक बार आउट होने के बाद आपका खेल खत्म हो जाता है। लेकिन फिर हमने उन्हें दूसरी बार एक और मौका देने की कोशिश की। हमें लगा कि दूसरी बार खिलाड़ियों ने बेहतर तरीके से खुद को ढाल लिया, उन्होंने परिस्थितियों को बेहतर तरीके से समझा, वे बहुत अधिक सहज थे। हमें वह मिला जो हम चाहते थे।

मोर्केल ने क्या कहा

टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी इस मैच सिमुलेशन से काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि गेंदबाजों के प्रदर्शन से वह बहुत खुश हूं। उन्होंने परिस्थितियों का बहुत अच्छा आकलन किया। टीम इंडिया 22 नवंबर के लिए सही रास्ते पर है। मोर्केल ने यह भी खुलासा किया कि टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच से पहले अधिक प्रैक्टिस के लिए तैयार है और टीम प्रबंधन आगे आने वाली चुनौतियों के लिए एक योजना तैयार करेगा।

यह भी पढ़ें

बाबर आजम ने ध्वस्त किया विराट कोहली का कीर्तिमान, अब केवल एक ही​ बल्लेबाज रह गया आगे

Saudi Arabia : गुनाह बहुत बड़ा नहीं, फिर भी फांसी! सऊदी अरब ने 11 महीने में 100 से ज्यादा विदेशियों को लटकाया