Tag

The Great Indian Kapil Show

Browsing

Shakti Kapoor: कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी चर्चा में है। इस एपिसोड में हिंदी सिनेमा के तीन दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की और एक-दूसरे को लेकर कई खुलासे किए, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

हिंदी सिनेमा के खलनायकों का जब भी जिक्र आता है तो शक्ति कपूर का नाम ना लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता। 90 के दशक में शक्ति कपूर ने कई फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए और इसके अलावा वह सपोर्टिंग रोल में नजर आए। हालांकि, बाकि के स्टार्स की तरह शायद शक्ति कपूर भी हीरो ही बनना चाहते थे, तभी तो उन्होंने हीरो बनने के लिए उन दिनों अपनी विलेन वाली इमेज दांव पर लगाने का भी रिस्क उठा लिया था। हाल ही में शक्ति कपूर ने कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ में गोविंदा और चंकी पांडे के साथ शिरकत की, जहां तीनों स्टार्स ने एक-दूसरे से जुड़े कई खुलासे किए।

जब शक्ति कपूर ने हीरो बनने की ठानी

शो के दौरान चंकी पांडे ने शक्ति कपूर से जुड़े एक राज से पर्दा उठाया। दरअसल, शो में 90 के दशक के खलनायकों की छवि पर चर्चा चल रही थी, जिस पर रिएक्ट करते हुए चंकी पांडे ने एक मजेदार खुलासा किया। शक्ति कपूर की चर्चा हो रही थी, जिस पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा- ‘उन दिनों मेरे खलनायक के रोल पसंद किए जाते थे और मैंने ठान लिया था कि मैं अब विलेन का किरदार नहीं निभाउंगा। मैंने हीरो बनने की कोशिश की। मैंने ‘जख्मी इंसान’ लीड एक्टर का रोल निभाया, लेकिन इस फिल्म ने प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और दर्शकों सभी को जख्मी बना दिया।’

15 मिनट में हटी फिल्म

‘वो पहली फिल्म होगी, जो सिनेमाघरों में 12 बजे लगी और 12.15 पर हटा भी दी गई। मैंने इससे पहले सभी से कह दिया था कि मैं अब विलेन नहीं, हीरो हूं। फिल्म फ्लॉप होने के बाद मैं उन सबके पास विलेन के रोल मांगने के लिए वापस गया। जख्मी इंसान के फ्लॉप होने के बाद मैंने फिर से विलेन के रोल में वापसी कर ली।’

चंकी पांडे ने भी किया शॉकिंग खुलासा

मौक का फायदा उठाते हुए चंकी पांडे ने भी शक्ति कपूर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि शक्ति कपूर ने एक अभिनेता को खलनायक का किरदार निभाने से रोका था, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि उसके निगेटिव रोल निभाने से उनकी कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। चंकी पांडे कहते हैं- ‘शक्ति कपूर ने एक एक्टर को 50 हजार रुपये दिए थे और उससे कहा था कि वह खलनायक की भूमिका ना करे और वो पैसे लेकर 2 साल तक घर पर ही बैठा रहा।’ किस्सा सुनते ही शक्ति कपूर तुरंत कहते हैं कि ये झूठ है। लेकिन, शो पर मौजूद सभी लोग ये बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

यह भी पढ़ें

Australia में मछुआरों की नाव से 2.3 टन कोकीन जब्त, 13 लोग गिरफ्तार

Suryakumar Yadav: बहन की शादी पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, फोटो शेयर करके लिखी दिल जीतने वाली बात

सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर इकबाल को लेकर अपना प्यार जाहिर करने से कभी पीछे नहीं हटतीं। अभिनेत्री ने इसी साल 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड को अपना हमसफर बनाया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। अब अभिनेत्री अपने पति के साथ चर्चित कॉमेडी शो में भी नजर आने वाली हैं।

सोनाक्षी सिन्हा पिछले दिनों जहीर इकबाल के साथ अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में थीं। अभिनेत्री ने 23 जून को अपने घरवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जहीर इकबाल संग शादी की। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं, जिनके साथ उन्होंने कमेंट सेक्शन को बंद रखा।

दरअसल, ये कपल की इंटरफेथ वेडिंग थी, जिसे लेकर सिन्हा परिवार लगातार ट्रोल्स के निशाने पर रहा। ट्रोलिंग और आलोचनाओं को पीछे छोड़ते हुए सोनाक्षी अपने हसबैंड जहीर इकबाल संग हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। इस बीच सोनाक्षी अपने पति जहीर संग चर्चित कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ में भी मस्ती करते दिखाई देंगे।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सिन्हा परिवार

सोनाक्षी और जहीर इकबाल के साथ अभिनेत्री के माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी’द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई देंगे। निर्माताओं की ओर से कपिल शर्मा के शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसने नए एपिसोड को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

जब हीरामंडी के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं सोनाक्षी

कपिल शर्मा के शो का अपकमिंग एपिसोड ‘शादी स्पेशल विद सिन्हा परिवार’ होने वाला है! द ग्रेट इंडियन कपिल शो के प्रोमो की शुरुआत में सोनाक्षी कहती हैं कि जो भी शादी करना चाहता है वह कपिल शर्मा के शो में आए और उन्हें ‘भैया’ कहकर बुलाए, इससे उनकी शादी हो जाएगी।

दरअसल, पिछली बार जब ‘हीरामंडी’ प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी शो में आई थीं, तब कपिल ने उनसे कहा था कि उनके साथ की कई अभिनेत्रियां आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी अब शादीशुदा हैं। इसके जवाब में सोनाक्षी ने कहा कि वह उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि वह शादी करने के लिए कितनी उत्सुक हैं। इसके एक महीने बाद, सोनाक्षी ने जहीर इकबाल से शादी कर ली।

सोनाक्षी ने कराई सैंया जहीर और भैया कपिल की मुलाकात

लेटेस्ट प्रोमो की बात करें तो सोनाक्षी को अपने ‘सैयां’ जहीर इकबाल को अपने ‘भैया’ कपिल शर्मा से मिलवाते देखा जा सकता है। इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा भी कपल को जॉइन करते हैं। प्रोमो में शत्रुघ्न सिन्हा उस किस्से को याद करते नजर आते हैं, जब धर्मेंद्र ने उनसे एक बार ‘एक समय में एक ही महिला का पुरुष’ बनकर रहने की बात कही थी, ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं। इस पर जहीर मजे लेते हुए कहते हैं- ‘मुझे लगा था ये फैमिली एपिसोड है। यहां क्या हो रहा है?’

शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद को बताया भोला-भाला शरीफ आदमी

प्रोमो के आखिरी में शत्रुघ्न सिन्हा खुद को ‘भोला-भाला शरीफ आदमी’ कहते हैं, जिस पर पूनम कहती हैं- ‘मुझसे पूछो।’ फैंस के बीच इस एपिसोड को लेकर काफी हलचल मच गई है। कपिल शर्मा के शो में पहली बार सिन्हा परिवार और जहीर इकबाल नेशनल टेलीविजन पर साथ नजर आने वाले हैं। प्रोमो को साझा करते हुए, निर्माताओं ने लिखा, “सब को खामोश करने आ रहे हैं…सिन्हाज़, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को देखें।”

यह भी पढ़ें

‘टॉयलेट सड़ गया’, वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से बुजुर्ग करने लगा शिकायत, क्या बोले एक्टर?

एआर रहमान की शादी टूटते ही टीम मेंबर का भी हुआ तलाक, पति से अलग हुईं ट्रूप की गिटारिस्‍ट मोहिनी डे