Tag

vivian dsena

Browsing

Bigg Boss 18: लगता है शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच की नोंकझोंक अब दुश्मनी में बदलती जा रही है। हाल ही में एक टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर को विवियन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर अभिनेत्री का भी गुस्सा फूट पड़ा।

Bigg Boss 18 में शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना की दोस्ती में पहले ही फूट पड़ चुकी थी और अब दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदलती नजर आ रही है। वीकेंड का वार में दोनों के बीच की टेंशन साफ देखने को मिली। वीकेंड का वार के दौरान होस्ट सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें सभी घरवालों को एक-दूसरे के पापों के बारे में बताना था। इस टास्क की शुरुआत शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के साथ हुई और इसी दौरान दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली।

शिल्पा-विवियन में फिर हुई अनबन

शिल्पा शिरोडकर टास्क के दौरान कहती हैं- ‘पिछले 4 हफ्तों से विवियन मेरे साथ अपनी दोस्ती तोड़ने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन इन्होंने मुझे इसका कोई कारण नहीं दिया और चुपचाप दूरी बनाने लगी। इन्हें 40 प्रतिशत ओवरकॉन्फिडेंस है।’ इस पर जवाब देते हुए विवियन ने कहा- ‘सर, ये पक्के तौर पर झूठी हैं। अगर ये झूठ नहीं बोल रहीं तो चीजों को मेन्यूपुलेट कैसे कर सकती हैं। ये पीठ पर छूरा घोंपने के लिए मशहूर हैं। ये पहले ही कई लोगों को धोखा दे चुकी हैं और अब मेरी बारी थी। लेकिन मुझे पहले ही पता चल गया और अब ये सिंपेथी कार्ड खेल रही हैं।’

विवियन की बात सुनकर भड़कीं शिल्पा

विवियन की बात सुनकर शिल्पा का भी पारा चढ़ जाता है। वह विवियन से कहती हैं- ‘ये पूरा नेरेटिव अविनाश का है और तुम विक्टिम कार्ड खेल रहे हो। इन्हें लगता है कि पूरा शो इन्हीं के दम पर चल रहा है।’ विवियन इस पर कहते हैं- ‘मैं अविनाश और ईशा के साथ रहता हूं और यही इनकी जलन का सबसे बड़ा कारण है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

क्या है शिल्पा-विवियन की अनबन की वजह?

लास्ट वीकेंड का वार के बाद से ही शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच अनबन देखने को मिल रही है। यहां तक कि आम बातचीत के दौरान भी दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाते दिखे। अब हाल ही के एपिसोड में वरुण ने दोनों से उनके बीच की अनबन को लेकर सवाल किया तो विवियन ने कहा कि उन्हें एक-दूसरे के बॉन्ड के बारे में हाल ही में पता चला। उन्हें पता चला कि वह उन्हें प्रयॉरिटी नहीं देतीं। वहीं शिल्पा का कहना था कि विवियन के लिए सिर्फ वही मायने रखते हैं, कोई और नहीं।

यह भी पढ़ें

Mufasa: The Lion King- बेतरीन विजुअल्स, शाहरुख खान की आवाज ने फिल्म में फूंकी जान, देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Girls Will Be Girls movie review: पहली फिल्म से छा गया ऋचा चड्ढा और अली फजल का प्रोडक्शन, दमदार बनाई है फिल्म

BB 18 में बीते रोज सलमान खान ने वीकेंड का वार होस्ट किया। आज वीकेंड के वार का दूसरा दिन है। आज बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट विवियन डीसेना की पत्नी आने वाली हैं। करीब 60 दिनों का सफर तय कर चुका ये रियालिटी शो अपने चरम पर है। यहां विवियन डीसेना की पत्नी ने बिग बॉस के अंदर जाकर विवियन को जमकर फटकार लगाई है।

विवियन की पत्नी नूरान ने कहा कि आपको धोखा मिलते देखकर मेरा खून खौलता है। अब देखना होगा कि क्या विवियन का पत्नी की फटकार के बाद गेम बदलने वाला है। नूरान ने खेल के प्रति अपने पति के दृष्टिकोण पर सवाल उठाया। नूरान ने यहां कहा, तुम तुम नहीं हो, विवियन कहां है?

आप असली लोगों का सामना क्यों नहीं कर रहे हैं? इससे मेरा खून खौलता है. एक पैर यहां एक पैर वहां अच्छा है? आप इसे अब शिल्पा (शिरोडकर), करण (करण वीर मेहरा), और ईशा (सिंह) और अविनाश (मिश्रा) के बीच कर रहे हैं।’उनके बयान ने दर्शकों को प्रभावित किया, क्योंकि कई लोगों को लगा कि विवियन घर में अपना व्यक्तित्व खो रहे हैं।

नूरन ने अविनाश मिश्रा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा,’घर के अंदर अविनाश असली नहीं है। यदि वह वास्तव में त्रिकोण से परेशान है, तो उसे आपको या शिल्पा मैम को नामांकित करना चाहिए।’ नूरान की सबसे सशक्त टिप्पणी तब आई जब उन्होंने कहा, ‘आप इसे विवियन शो नहीं बना रहे हैं, यह किसी और का शो बन रहा है।’

सलमान खान ने विवियन से जताई थी निराशा

इससे एक दिन पहले शो के होस्ट सलमान खान ने भी विवियन के खेल पर निराशा व्यक्त की थी और कहा था, ‘विवियन आपके इस घर में कोई वास्तविक मुद्दे कभी थे ही नहीं। आपका एक ही मुद्दा है, विवियन की कॉफ़ी।’ पिछले हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान, फराह खान ने यह भी बताया कि विवियन डीसेना को घर में सही निर्णय लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

उन्होंने एक टास्क में अपने दोस्त करण को हराने के बाद अपनी जीत का आनंद लेने के लिए उन्हें ‘दोगला’ कहा। फराह ने विवियन की वफादारी पर सवाल उठाते हुए पूछा, ‘जब करण की बात आती है, तो आप गलत होने लगते हैं।’ इसके बाद अभिनेता ने अपने रुख को सही ठहराने की कोशिश की और बताया कि उनके पास अपने कारण हैं। बिग बॉस 18 का प्रीमियर इस साल अक्टूबर में हुआ था। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह विवादास्पद रियलिटी शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।

यह भी पढ़ें

Bhojpuri Film Award 2024: पवन सिंह से निरहुआ तक, इन भोजपुरी स्टार्स को उदित नारायण से मिला अवॉर्ड

Allu Arjun ने ‘पीड़ित बच्चे’ के लिए शेयर किया इमोशनल नोट, जताई चिंता, कहा- ‘मुझे उसकी फिक्र है’

Bigg Boss 18 नवंबर 25 एपिसोड: घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। वहीं, नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों की दोस्ती की परीक्षा भी हुई। इस दौरान अविनाश मिश्रा ने ईशान सिंह को बचाने के पीछे की वजह बताते हुए दिल का हाल भी बता दिया।

Bigg Boss 18 के घर में जबरदस्त नया ड्रामा देखने को मिला। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो के घरवालों को अपनी इम्यूनिटी के लिए लड़ते देखा गया, लेकिन उनके लिए उन्हें कीमत चुकानी होगी। खुद को बचाने के लिए उन्हें अपनी दोस्ती को दांव पर लगना होगा। कहानी में एक नया मोड़ तब आता है जब बिग बॉस एक मुश्किल नॉमिनेशन टास्क की घोषणा करते हैं। इसमें घर में बने रिशतों को चुनौती देते हुए, कंटेस्टेंट्स को वफादारी और इम्यूनिटी की पतली रस्सी पर चलना होगा और अपने दोस्त को नॉमिनेट करना पड़ेगा।

करण वीर मेहरा और तजिंदर बग्गा हुए नॉमिनेट

बिग बॉस कंफेशन रूम में देखने को मिलेगा कि घर में करण वीर और तजिंदर नॉमिनेशन टास्क के दौरान फैसला नहीं ले पाते हैं। इसलिए, खेल के नियम के अनुसार दोनों को नॉमिनेट किया जाता है।

विवियन डीसेना हुए नॉमिनेट

शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना बिग बॉस में एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं। इसी वजह से विवियन खुद को नॉमिनेट करते हुए अपने दोस्त को बचाने का फैसला करते हैं। जब शिल्पा ने उनसे इस फैसले के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके लिए उनका रिश्ता मायने रखता है।

श्रुतिका अर्जुन ने दोस्ती के लिए किया त्याग

एक नए प्रोमो में, बिग बॉस ने एक नई चुनौती रखी। नॉमिनेशन टास्क दोस्तों के बीच था। टास्क के लिए श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग को बुलाया गया था। श्रुतिका ने अपनी दोस्त से लड़ाई की और खुद को नॉमिनेट करने के लिए स्वेच्छा से आगे आईं। ‘बधाई दो’ की एक्ट्रेस श्रुतिका के लिए नॉमिनेट होने के लिए तैयार थीं। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को अपनी दोस्ती को खतरे में डालना पड़ा। शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना के बीच लड़ाई हुई और श्रुतिका अर्जुन ने खुद को नॉमिनेट किया।

अविनाश मिश्रा ने किया प्यार का इजहार

‘बिग बॉस 18’ के घर में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की तिकड़ी रविवार को एलिस कौशिक के एलिमिनेशन के साथ टूट गई। इसके बाद नॉमिनेशन टास्क के दौरान इमोशनल होते हुए अविनाश ने कहा कि वह सिर्फ ईशान के लिए यह करना चाहते हैं क्योंकि वह उनके लिए जो फील करते हैं वो किसी के लिए नहीं करते हैं। दोनों एक-दूसरे के गले लगकर रोने लगते हैं और रात में सोते वक्त अपनी रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहते हैं मुझे दुनिया से मतलब नहीं है। हम दोनों का रिश्ता जरूरी है।

यह भी पढ़ें

एआर रहमान से लिंक-अप की अफवाहों पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो में बताई रिश्ते की सच्चाई

तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या की ननद का ये मूव कर रहा कुछ और इशारा, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो हैप्पी फैमिली है

‘बिग बॉस 18’ डे 48: नवंबर 22 के एपिसोड में जबरदस्त फिल्मी ड्रामा देखने को मिला है। जहां दिग्विजय राठी और विवियन में खाने को लेकर जमकर लड़ाई हुई तो वहीं अविनाश भी नए टाइम गॉड का विरोध करते नजर आए। इस बीच यामिनी मल्होत्रा सभी के लुक को रेटिंग देती दिखीं।

‘बिग बॉस 18’ के 22 नवंबर वाले 48 एपिसोड में सभी के बीच में खतरनाक लड़ाई देखने को मिली। हर बीतते दिन के साथ बिग बॉस के घर के अंदर रोज नए विवाद और ड्रामे बढ़ाते जा रहे हैं। 7वें हफ्ते में आखिरकार दिग्विजय राठी घर के टाइम गॉड बन गए, लेकिन उनके लिए चीजें बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई है। इस ड्रामे के बीच, बिग बॉस उन्हें एक ख़ास प्रतियोगी को बचाने के लिए पॉवर देते नजर आए।

विवियन और अविनाश ने दिग्विजय का किया विरोध

दिग्विजय के टाइम गॉड बनने के बाद विवियन डीसेना ने घोषणा की कि वह उनके शासन का विरोध करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया कि यह बदला है। विवियन ने कहा, ‘जब तक वह टाइम गॉड हैं, मैं कोई काम नहीं करूंगा। मेरा कर्तव्य मेरी इच्छा है।’ विवियन के करीबी रहे अविनाश मिश्रा ने भी इसी तरह की बातों को दोहराया और कहा कि वह भी काम नहीं करेंगे क्योंकि यह उनकी इच्छा है।

स्प्लिट्सविलियन फेम ने उनके विरोध का जवाब देते हुए कहा, ‘यदि आप लोग काम नहीं कर रहे हैं तो आपको खाना नहीं मिलना चाहिए?’ इस पर विवियन नए टाइम गॉड से लड़ाई कर लेते हैं और सूजी का हलवा बनाने की तैयारी करते हैं जबकि दिग्विजय उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आते हैं।

यामिनी मल्होत्रा बनी ‘पू’

‘हाय दैया विद रवि भैया सेशन’ के दौरान सुपरस्टार रवि किशन सभी के साथ खूब मस्ती करते नजर आए, लेकिन इस बार उन्होंने सब की जमकर क्लास भी लगाई। रजत की खिंचाई की और उन्होंने शिल्पा और बग्गा से भी घर में चल रहे नाटक के बारे में बात की। इस बीच उन्होंने यामिनी मल्होत्रा को करीना कपूर की तरह पू बनकर सभी को रेटिंग देने के लिए कहा और इस मौके का फायदा उठाते हुए एक्ट्रेस ने भोजपुरी एक्टर रवि किशन को 10 में से 10 रेचिंग देकर उनका दिल जीत लिया। इसके बाद रवि कहते हैं कि व्यूअर्स के हिसाब से विवियन ‘टॉइंग ऑफ द वीक’ हैं।

यह भी पढ़ें

गरीबी में गुजरा बचपन, आसान नहीं था टॉप डायरेक्टर बनने का सफर, फिल्मी कहानी जैसी रही असल जिंदगी

शहनाज गिल ने शुरू की पंजाबी फिल्म की शूटिंग, सेट से फोटो शेयर कर दी जानकारी, देखें तस्वीरें

बिग बॉस 18 अब ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच आर या पार की लड़ाई शुरू हो गई है। तमाम कंटेस्टेंट्स के घरवाले, दोस्त और करीबी उन्हें बाहर सपोर्ट कर रहे हैं। अब तक शो से छह कंटेस्टेंट्स का सफर खत्म हो चुका है, इस बीच शो में बड़ा उलट-फेर भी देखने को मिला।

बिग बॉस 18 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। पिछले दिनों घरवालों के बीच खूब उथल-पुथल देखने को मिली। अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह राठी जहां फिजिकल फाइट में उलझ गए तो वहीं चुम दरांग और चाहत पांडे के बीच भी खूब बवाल हुआ। बिग बॉस 18 अब अपने उस पड़ाव पर है, जहां कंटेस्टेंट खुद को जमाए रखने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं। इस बीच शो में एक ऐसा उलट-फेर देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। ये उलट-फेर शो की वोटिंग को लेकर देखने को मिला है, जो काफी चौंकाने वाला है।

किसे मिले सबसे ज्यादा वोट?

बिग बॉस के हालिया एपिसोड में बिग बॉस ने सभी घरवालों को लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड के बारे में बताया। इस दौरान बिग बॉस की ओर से जो खुलासा किया गया वह विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा सहित अन्य घरवालों के लिए भी काफी चौंकाने वाला रहा। बिग बॉस ने खुलासा किया कि विवियन या करणवीर नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह राठी शो के वो कंटेस्टेंट हैं जो इस सप्ताह वोटिंग ट्रेंड में टॉप पर रहे। ये सुनकर जहां बाकि के घरवाले चौंक गए तो वहीं दिग्विजय की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बिग बॉस ने वोटिंग ट्रेंड्स का किया खुलासा

बिग बॉस कहते हैं- ‘प्रकृति का नियम है बदलाव। टाइम गॉड रजत दलाल ने इस हफ्ते की टाइमलाइन में कुछ बदलाव किया है। अब जब बदलाव की बात हो ही रही है तो मैं भी एक बड़ा बदलाव करना चाहता हूं। मैं आप सबको पहली बार वोटिंग ट्रेंड्स के बारे में बताता हूं। ये जानकारी आप सबको मेरी तरफ से है। दिग्विजय जिन्हें इस हफ्ते टाइम गॉड रजत ने बचाया है, वह वोटिंग लिस्ट में पहले दो कंटेस्टेंट्स में से एक थे। इसका मतलब ये है कि वह पहले से ही सुरक्षित थे।’

दिग्विजय को मिले सीजन के सबसे ज्यादा वोट

वहीं सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, दिग्विजय राठी को इस सीजन में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। यानी वोटिंग ट्रेंड्स के मामले में उन्होंने विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा को भी पीछे छोड़ दिया है, जो टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। दिग्विजय राठी को काफी सपोर्ट मिल रहा है। इससे पहले वह स्प्लिट्सविला 15 में नजर आए थे, जहां वह शो के फिनाले तक तो पहुंचे, लेकिन पार्टनर कशिश के चलते शो में आगे नहीं बढ़ सके। उन्होंने बिग बॉस 18 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली और अपने दमदार खेल से अब सबको इंप्रेस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-

मोटी फीस हुई ऑफर, फिर भी PM मोदी के Ex बॉडीगार्ड ने ठुकराया ‘बिग बॉस 18’, खुलकर बताई बड़ी वजह

‘दिल्ली विधानसभा चुनाव महाभारत जैसा धर्मयुद्ध’, चांदनी चौक में गरजे केजरीवाल