Tag

who is marathi actress urmila kothare

Browsing

एक्ट्रेस Urmila Kothare का कल रात मुंबई में कार एक्सीडेंट हो गया। इस दौरान उनकी कार ने मेट्रो के दो कर्मचारियों को भी टक्कर मार दी, जिनमें से एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। चलिए आपको बताते हैं कि उर्मिला कोठारे कौन हैं और क्या करती हैं।

मराठी फिल्मों की अभिनेत्री Urmila Kothare को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। एक्ट्रेस की कार से बीती रात 2 मेट्रो कर्मचारियों का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई। उर्मिला मराठी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और इन दिनों इस एक्सीडेंट के चलते काफी चर्चा में हैं।

28 दिसंबर को मुंबई में अभिनेत्री की कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें एक की मौत हो गई। बीती रात जब वह कांदिवली इलाके से कहीं जा रही थीं, तभी उनके ड्राइवर ने कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में एक मजदूर की हुई मौत

इस हादसे में Urmila की कार ने मेट्रो के दो कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिनमें से एक की मौत हो गई। इस हादसे में अभिनेत्री भी घायल हुई हैं। उर्मिला किसी शूटिंग को पूरी करने के बाद घर लौट रही थीं, तभी ये भयानक हादसा हुआ। जब ये दुर्घटना हुई, कार अभिनेत्री का ड्राइवर चला रहा था। तेज रफ्तार के चलते उसने कार से बैलेंस खो दिया और दो मजदूरों पर गाड़ी चढ़ा दी। तो चलिए आपको उर्मिला कोठारे के बारे में कुछ जरूरी बातें बताते हैं।

कौन हैं Urmila Kothare?

उर्मिला कोठारे, जिन्हें पहले कानेटकर के नाम से जाना जाता था, ने मराठी इंडस्ट्री के साथ-साथ हिंदी सिनेमा में भी काम किया है। हालांकि, वह ‘मराठी इंडस्ट्री की दुनियादारी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘माला आई व्हायची’, ‘ती साध्या काय करते’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। उर्मिला ने साल 2014 में तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, उस वक्त उन्होंने वेलकम ओबामा में काम किया था। उनका परिवार भी मराठी इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है।

उर्मिला कोठारे की पर्सनल लाइफ

उर्मिला ने साल 2011 में एक्टर और डायरेक्टर आदिनाथ कोठारे से शादी की थी। उनकी आदिनाथ से मुलाकात 2006 में फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में हुई थी। साल 2018 में दोनों ने अपनी पहली बेटी जीजा कोठारे का स्वागत किया। आदिनाथ कोठारे के पिता यानी उर्मिला के ससुर भी मराठी इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म निर्माता हैं। उर्मिला एक ट्रेड कथक डांसर हैं।

उर्मिला कोठारे हिंदी धारावाहिकों में भी नजर आईं

करीब 12 साल बाद उर्मिला छोटे पर्दे के सीरियल तुझमें गीत गात आहे से कमबैक कर रही थीं। उर्मिला ने हिंदी सीरियल्स में भी काम किया है, वह 2007 से 2008 तक ‘मायका’ में दिखाई दीं। उन्हें मराठी फिल्म ‘माला आई व्हायची’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें

Yearender 2024: मुट्ठीभर बजट और छप्परफाड़ कमाई, इन 5 फिल्मों ने मेकर्स को किया मालामाल, 2024 में खुली किस्मत

Bigg Boss 18 ‘फैसला देने वाला तू है कौन?’, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में हुई जुबानी जंग, जानें क्या है पूरा मामला