Google ने अपने Pixel डिवाइस की भारत में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने Apple के पूर्व अधिकारी को भारत में डिवाइस सेगमेंट की बड़ी जिम्मेदारी दी है।

Google ने भारत में अपने Pixel स्मार्टफोन के बिजनेस को एक्सपेंड करने के लिए बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने Apple के पूर्व अधिकारी मिटुल शाह (Mitul Shah) को बड़ी जिम्मेदारी दी है। मिटुल शाह भारत में गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइसेज और सर्विस विंग के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे। इससे पहले शाह भारत में एप्पल के कंज्यूमर सेल को लीड कर चुके हैं। मिटुल शाह के पास टेक इंडस्ट्री का 9 साल से ज्यादा का अनुभव है। एप्पल समेत अन्य ब्रांड की तरह ही गूगल के लिए भारत एक बड़ा मार्केट है।

Pixel की बढ़ेगी हिस्सेदारी

गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन की मैन्युफेक्चरिंग भी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी अब भारत में बने पिक्सल स्मार्टफोन भारत में बेच रही है। साथ ही, इसे बाहर भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है। पिछले कुछ साल में एप्पल का मार्केट शेयर भारत में तेजी से बढ़ा है। प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल ने Samsung को कड़ी टक्कर दी है। वहीं, इस सेगमेंट में गूगल की हिस्सेदारी फिलहाल बेहद कम है। मिटुल शाह गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की पोजीशन भारत में और बेहतर करने का काम करेंगे।

mitul-shah-google

मिटुल शाह ने जताई खुशी

मिटुल शाह ने अपने नए रोल की जानकारी LinkedIn के जरिए शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘Pixel कोई अन्य डिवाइस नहीं है। यह AI की अपार शक्ति और संभावनाओं को हर किसी की जेब में डालने के लिए डिजाइन किया गया प्लेटफॉर्म है।’ उन्होंने इस प्रोडक्ट की भारत में बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए उत्साह दिखाया है। भारत इस समय दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। काउंटरप्वॉइंट के मुताबिक, इतना बड़ा मार्केट होने के बावजूद Pixel स्मार्टफोन का भारत में मार्केट शेयर महज 0.04 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें

फोन से तुरंत डिलीट करें ये 15 फर्जी ऐप्स नहीं तो बैंक अकाउंट होगा खाली, 80 लाख लोग कर चुके हैं डाउनलोड

झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, जानें टाइमिंग और डिटेल्स