‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिरा, विद्या के खिलाफ अभिर की दुर्घटना के लिए केस दर्ज कराएगी। अरमान कोर्ट में अपनी मां के लिए खड़ा होगा। परिवार की वजह से अब अभिरा-अरमान हमेशा के लिए अलग होने वाले हैं।
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai‘ ने अपनी कहानी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हमने देखा कि कैसे पोद्दार और गोयनका एक ही रिसॉर्ट में क्रिसमस की छुट्टियां मनाने गए थे। अरमान और सुरेखा ने अभिर और मनीष को करीब लाने और परिवारों के बीच चल रहे मतभेदों को सुलझाने के लिए यह प्लान बनाया था।
हमने देखा कि अभिरा को पता चल गया है कि अरमान ने अभिरा को मनीष के करीब लाने के लिए फुटबॉल मैच रखा था। वह अब अरमान को माफ कर उसके साथ नए सिरे से शुरुआत करने वाली है। अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया मोड़ आने वाला है। एक तरफ जहां अभिरा-अरमान हमेशा के लिए अलग होने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर विद्या को जेल हो जाएगी।
विद्या के खिलाफ अभिरा करेगी केस दर्ज
हम देखते हैं कि अभिर को अस्पताल ले जाया जाता है जहां उसे पता चलता है कि अब वह कभी नहीं चल पाएगा। विद्या यह जानकर चिंतित हो जाती है कि उसने अपनी कार से अभिर को टक्कर मारी थी। वह अरमान को इस बारे में बताने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ नहीं बता पाती। वहीं अब विद्या की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है।
राजन शाही के ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai‘ के आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अभिरा, विद्या के खिलाफ केस दर्ज करने वाली है। अभिर कहता है कि उसकी जान को खतरे में डालने के लिए विद्या जेल जाएगी। बाद में, हम देखेंगे कि अभिरा विद्या के खिलाफ केस दर्ज कराने का फैसला करेगी और खुद वकील बनेगी।
अभिरा-अरमान को हुई जेल
अरमान अपनी मां का समर्थन करेगा और इस मामले में उसका वकील बनेगा। रोहित, रूही को गोयनका का सपोर्ट करने से रोकेगा। लेकिन, वह अभिरा को बताएगी कि पोद्दार हाउस में हर कोई झूठ बोलेगा कि दुर्घटना के समय विद्या उनके साथ थी और वह कार में नहीं थी। रूही, अभिरा से कहेगी कि इस झूठ का सामना झूठ से ही करें। अभिरा अब कोर्ट में अरमान के खिलाफ खड़ी होगी। अब इस जंग में अभिरा और अरमान अलग होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें
करण वीर मेहरा-चाहत पांडे नहीं, ‘Bigg Boss 18’ में टाइम के तांडव में ये पूरी टीम हुई नॉमिनेट!
एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे Irrfan Khan, किस्मत पलटी और बन गए सुपरस्टार
1 Comment
Pingback: Ram Charan की 'Game Changer' के प्री-रिलीज इवेंट के बाद हुआ बड़ा हादसा, 2 फैंस की हुई मौत > Saksham Hindi News